नई दिल्ली
आज त्यागराज स्टेडियम में सीएम दिल्ली ने आयोजित वीर बाल दिवस – राष्ट्रीय स्मरण समारोह में देश, धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के वीर साहिबजादों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर माता गुजरी जी को भी उनके महान संस्कारों के लिए विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
बहुत छोटी उम्र में धर्म की रक्षा के लिए साहस, त्याग और अडिग आस्था का प्रदर्शन करने वाले वीर साहिबजादों का बलिदान आज भी भारत की चेतना को दिशा देता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी पहल से वीर बाल दिवस की शुरुआत हुई, ताकि उनकी वीरता और बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन सके।
समारोह में वीर साहिबजादों के जीवन और मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष डाक लिफाफ़े और पुस्तिका का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट सहयोगी श्री मनजिंदर सिंह सिरसा, श्री आशीष सूद सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।


