लक्सर में विनय त्यागी पर फायरिंग का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार; पेशी में लापरवाही पर पुलिसकर्मी निलंबित

रुड़की (हरिद्वार):

लक्सर क्षेत्र में बुधवार को हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के मामले का हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सन्नी यादव उर्फ शेरा (28) और उसके साथी अजय (24) को थाना खानपुर क्षेत्र के जंगलों से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी पहले काशीपुर में हुई डकैती में जेल जा चुके हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सन्नी ने विनय त्यागी को सनी यादव को मारवाने की धमकी देने के कारण बदले की योजना बनाई और लक्सर न्यायालय में पेशी के समय हमला किया।

Two accused arrested in firing on Vinay Tyagi; police officials suspended for negligence during court appearance.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध हथियार और तमंचे बरामद किए गए हैं।

इसी घटना में पुलिस की गंभीर चूक सामने आई है। पेशी के दौरान हथियारबंद आरोपियों द्वारा पुलिस वाहन पर गोली चलाने की अनुमति दी गई। इस पर एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया। घटनाक्रम की गहन जांच के आदेश पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को दिए गए हैं।

यह घटना लक्सर क्षेत्र में सुरक्षा और पेशी संचालन में सख्ती की आवश्यकता को उजागर करती है। करवाई से यह संदेश भी जाता है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस के भीतर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!