हरिद्वार में जुर्स कंट्री तिराहे-सीतापुर फ्लाईओवर का शुभारंभ, यातायात जाम और दुर्घटनाओं पर मिलेगा नियंत्रण

धर्मनगरी हरिद्वार को वर्षों पुराने भीषण यातायात जाम की समस्या से जल्द ही मुक्ति मिलने जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग 334 (दिल्ली-हरिद्वार) पर बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने, दुर्घटनाओं को रोकने और नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जुर्स कंट्री तिराहे, सीतापुर से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य आज विधिवत शुरू किया गया। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने पूजन कर कार्य की सफलता और समय पर पूर्ण होने की कामना की।

Construction of Jurse Country Tiraha–Sitapur flyover in Haridwar inaugurated to ease traffic and prevent accidents.

Construction of Jurse Country Tiraha–Sitapur flyover in Haridwar inaugurated to ease traffic and prevent accidents.

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 800 मीटर लंबा यह फ्लाईओवर लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। इसके साथ ही रोजाना लक्सर की ओर से आने वाले दर्जनों गांवों के हजारों राहगीरों की सुविधा के लिए अंडरपास भी निर्मित किया जाएगा। यह कार्य पिछले वर्षों में इस कट पर हुई कई दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दृष्टिगत महत्वपूर्ण है।

विधायक आदेश चौहान ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से चर्चा की थी, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने फ्लाईओवर निर्माण को स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनता की सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता की सराहना की और कहा कि यह परियोजना हरिद्वार की समग्र यातायात व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार लाएगी।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अभिनव चौहान, मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, ज्वालापुर वरूण वशिष्ठ, निगम पार्षद विनीत चौहान, नागेंद्र राणा, हरविंदर सिंह, देवेश वर्मा, चेतन चौहान, हरद्वारी चौहान, जे.पी. जुयाल, चित्रा शर्मा, राजन मेहता, पवन चौहान सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!