शांति वार्ता, नाटो और अर्थव्यवस्था पर पुतिन का बयान, यूक्रेन से मांगों में बदलाव की शर्त

मॉस्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को आयोजित अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूक्रेन युद्ध, नाटो के विस्तार और देश की अर्थव्यवस्था सहित कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए कीव को अपनी मौजूदा शर्तों और मांगों पर पुनर्विचार करना होगा।
पुतिन ने कहा कि फिलहाल यूक्रेन की ओर से वार्ता के लिए ठोस तत्परता नहीं दिख रही है, हालांकि बातचीत के संकेत जरूर मिले हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि रूस किसी भी तरह के शांति समझौते के खिलाफ नहीं है, लेकिन यह तभी संभव है जब यूक्रेन अपनी मांगों में बदलाव करे और यथार्थवादी रुख अपनाए।
Putin signals readiness for Ukraine peace talks, warns NATO expansion threatens Russia’s security.
Photo Source: Getty
नाटो के मुद्दे पर रूसी राष्ट्रपति ने एक बार फिर चिंता जताते हुए कहा कि गठबंधन का लगातार विस्तार रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि रूस नाटो के साथ संवाद और सहयोग के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि नाटो अपने विस्तार की नीति पर रोक लगाए।
आर्थिक मोर्चे पर पुतिन ने बताया कि रूस की अर्थव्यवस्था में लगभग 1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो सरकार के निर्धारित लक्ष्य से कम है। उन्होंने स्वीकार किया कि वैश्विक हालात और प्रतिबंधों का असर पड़ा है, लेकिन सरकार आर्थिक मजबूती के लिए लगातार कदम उठा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि बजट संतुलन बनाए रखने के लिए सरकार वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती के फैसले को उन्होंने अर्थव्यवस्था को गति देने वाला कदम बताया।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!