असम में बड़ा रेल हादसा, हाथियों के झुंड से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, इंजन सहित पांच डिब्बे पटरी से उतरे

लुमडिंग (असम)। असम के लुमडिंग रेल मंडल में शनिवार सुबह एक गंभीर रेल दुर्घटना हो गई, जब सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंगली हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन का इंजन और उसके पीछे लगे पांच कोच पटरी से उतर गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रेलवे ट्रैक पर करीब आठ हाथियों का झुंड मौजूद था, जिनमें से कई हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई।
Rajdhani Express derails after hitting a herd of elephants in Assam; no passenger casualties reported.
Photo Source: AI Generated
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि ट्रेन में सवार किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उन्हें वैकल्पिक साधनों से आगे की यात्रा के लिए रवाना किया जा रहा है।
इस दुर्घटना के चलते ऊपरी असम और पूर्वोत्तर भारत की कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेनों को रद्द या परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बहाली कार्य में जुटी हैं। क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने और ट्रैक को जल्द बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह इलाका हाथियों के पारंपरिक आवागमन क्षेत्र में आता है, जहां पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वन्यजीवों और रेल यातायात की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!