सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश लंबे समय से चोरी, हत्या सहित कई संगीन मामलों में वांछित चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।
पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल, मंदिर से चोरी किया गया घंटा तथा 5009 रुपये नकद बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कई वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
अधिकारियों ने बताया कि बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य अपराधों और सहयोगियों की जानकारी जुटा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है।
