प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या को मानवता के खिलाफ अपराध बताया, भारत सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपील

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा की गई बेरहम हत्या को मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया है। उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद और चिंताजनक बताते हुए कहा कि ऐसे हमले सिर्फ धार्मिक और सामाजिक असहिष्णुता को बढ़ावा देते हैं।

Priyanka Gandhi calls mob killing of Hindu youth in Bangladesh a crime against humanity, urges India to ensure minority safety.
Photo Source NDTV

प्रियंका गांधी ने भारत सरकार से अपील की है कि वह पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर संज्ञान ले और उनके संरक्षण के लिए कूटनीतिक स्तर पर आवश्यक कदम उठाए। उनका कहना है कि किसी भी व्यक्ति को धर्म, जाति या समुदाय के आधार पर निशाना बनाना अस्वीकार्य है और इस पर रोक लगाना अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी भी है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत की ओर से पड़ोसी देशों में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त और स्पष्ट संदेश देना चाहिए। प्रियंका गांधी का यह बयान सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों के संरक्षण की दिशा में एक गंभीर अपील माना जा रहा है।

News Source https://www.facebook.com/share/185BuNiV6Z/

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!