केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने IIT (ISM) धनबाद में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और वर्चुअल रियलिटी माइन सिम्युलेटर का किया उद्घाटन

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी (किशन रेड्डी गंगापुरम) ने शुक्रवार को आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) और वर्चुअल रियलिटी माइन सिम्युलेटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के छात्रों से संवाद किया और नवाचार, अनुसंधान तथा सतत विकास के महत्व पर चर्चा की।
Union Minister G Kishan Reddy inaugurated a Center of Excellence and a Virtual Reality Mine Simulator at IIT (ISM) Dhanbad to strengthen research, innovation, and sustainability in critical minerals.

Union Minister G Kishan Reddy inaugurated a Center of Excellence and a Virtual Reality Mine Simulator at IIT (ISM) Dhanbad to strengthen research, innovation, and sustainability in critical minerals.
उद्घाटित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस देश में क्रिटिकल मिनरल्स के क्षेत्र में शोध और उद्योग-स्तरीय समाधानों के लिए एक राष्ट्रीय एंकर के रूप में कार्य करेगा। यह केंद्र खनिजों की खोज, उत्खनन, प्रसंस्करण, रीसाइक्लिंग, पुन: उपयोग और वेस्ट-टू-वेल्थ जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा।

वहीं, वर्चुअल रियलिटी माइन सिम्युलेटर के माध्यम से छात्रों को खनन से जुड़ी जटिल प्रक्रियाओं का व्यावहारिक और सुरक्षित प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे कौशल विकास और सुरक्षा मानकों को मजबूती मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे अत्याधुनिक केंद्र भारत को आत्मनिर्भर खनिज आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने में मदद करेंगे और अकादमिक–उद्योग सहयोग को नई दिशा देंगे।
— Ministry of Coal, Government of India
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!