भारतीय नौसेना INAS 335 (Ospreys) हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन 17 दिसंबर 2025 को करेगी कमीशन

गोवा, 14 दिसंबर 2025 – भारतीय नौसेना दूसरे MH-60R हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन INAS 335 (Ospreys) को 17 दिसंबर 2025 को आईएनएस हंसा, गोवा में औपचारिक रूप से कमीशन करेगी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नौसेना के प्रमुख, चीफ ऑफ़ द नेवल स्टाफ एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी की उपस्थिति रहेगी। 

यह कदम भारतीय नौसेना के आधुनिकीकरण और क्षमताओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है। 
Indian Navy strengthens maritime power with commissioning of INAS 335 MH-60R squadron.
क्या है INAS 335 (Ospreys) और इसका महत्व?
MH-60R हेलीकॉप्टर को अत्याधुनिक हथियार, सेंसर और एवियोनिक्स से लैस किया गया है, जो इसे बहु-भूमिका वाला एवं अत्यंत सक्षम प्लेटफ़ॉर्म बनाता है। 

यह हेलीकॉप्टर आधुनिक समुद्री चुनौतियों, दोनों परंपरागत तथा असममित खतरों से निपटने में सक्षम है। 

MH-60R को पहले से ही बेड़े के संचालन में पूरी तरह एकीकृत किया गया है और इसने कई अवसरों पर अपनी क्षमता और प्रभावशीलता साबित की है। 
Indian Navy strengthens maritime power with commissioning of INAS 335 MH-60R squadron.
भारतीय नौसेना की क्षमता में वृद्धि
स्क्वाड्रन INAS 335 के कमीशन होने से नौसेना की समग्र विमानन क्षमताओं में महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलेगा, जिससे यह समुद्र में स्थिति को बेहतर ढंग से पहचानने, प्रतिक्रिया देने और संचालन करने में सक्षम होगी। 

इस कार्यक्रम के साथ ही भारतीय नौसेना का आधुनिक नौसैनिक विमानन ढांचा और मजबूत होगा, जो देश की समुद्री सुरक्षा एवं रक्षा रणनीति को और अधिक प्रभावी बनाएगा। 
News Source: PIB India FB/Account
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!