भारत में कनेक्टेड टेलीविजन (Connected TV) की बढ़ती पहुंच ने डिजिटल वीडियो देखने के तरीके को तेजी से बदल दिया है। अब बड़ी स्क्रीन पर ऑनलाइन कंटेंट देखने वाले दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और यह रुझान निर्णायक स्तर पर पहुंच चुका है। इसी बदलाव को देखते हुए वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube ने लाइव कंटेंट पर अपना फोकस और मजबूत कर दिया है।
Moneycontrol को दिए एक इंटरव्यू में YouTube इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर गुंजन सोनी ने बताया कि भारतीय घरों में कनेक्टेड टीवी की संख्या बढ़ने से दर्शकों की प्राथमिकताएं भी बदल रही हैं। लोग अब मोबाइल या लैपटॉप के बजाय टीवी स्क्रीन पर लाइव स्पोर्ट्स, कॉमेडी शो, म्यूजिक इवेंट और अवॉर्ड समारोह जैसे कार्यक्रम देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि YouTube इस बदलते ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए लाइव कंटेंट के इकोसिस्टम को लगातार विस्तार दे रहा है। खासतौर पर खेल और मनोरंजन से जुड़े लाइव इवेंट्स पर जोर दिया जा रहा है, ताकि दर्शकों को पारंपरिक टीवी जैसा अनुभव मिले, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म की सुविधा और विविधता के साथ।
डिजिटल मीडिया विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में कनेक्टेड टीवी डिजिटल और पारंपरिक टीवी के बीच की दूरी को और कम करेगा। ऐसे में YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स लाइव कंटेंट के जरिए न सिर्फ दर्शकों को जोड़ेंगे, बल्कि विज्ञापन और ब्रांड पार्टनरशिप के नए अवसर भी तैयार करेंगे।
