शातिर गोकश व नशा तस्कर छह लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार, जेल भेजा गया

चिलकाना।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देशों के क्रम में चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा के तहत चिलकाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मिशन शक्ति टीम के सहयोग से पुलिस ने एक शातिर अंतर्राज्यीय गोकश व नशा तस्कर को लगभग छह लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Police arrested a notorious interstate drug smuggler with narcotics worth ₹6 lakh in Saharanpur.

थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त व चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चिलकाना–दुमझेड़ा रोड से नन्हेड़ा जाने वाले रास्ते पर नर्सरी के पास एक संदिग्ध युवक घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 38 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब छह लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी की पहचान जीशान पुत्र अख्तर निवासी ग्राम दुमझेड़ा, थाना चिलकाना के रूप में हुई।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जांच में सामने आया है कि जीशान शातिर किस्म का अंतर्राज्यीय गोकश व नशा तस्कर है, जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले और हरियाणा राज्य में गोकशी, नशा तस्करी, आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराओं में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी विनोद कुमार, उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह, महिला उपनिरीक्षक सुमन, हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, कांस्टेबल लवलेश कुमार, मोहित शर्मा, सौरभ पंवार तथा महिला कांस्टेबल मनीता शामिल रहीं।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!