भीषण शीतलहर के चलते सीएम योगी का बड़ा फैसला, यूपी में 12वीं तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम जनता को राहत देने के लिए बड़ा आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के सभी बोर्ड—CBSE, ICSE, यूपी बोर्ड समेत अन्य—के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी 2026 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

Due to severe cold wave, Uttar Pradesh government ordered closure of schools up to Class 12 till January 5.

Photo Source AI Generated

सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि शीतलहर के दौरान आम जनजीवन की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करें और राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि सभी जनपदों में गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल वितरण और अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति कड़ाके की ठंड में खुले में सोने को मजबूर न हो।

प्रशासन को रैन बसेरों में बेड, हीटिंग, स्वच्छता और अन्य मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण करने को कहा गया है ताकि वहां ठहरने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

गौरतलब है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घने कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। सड़कों पर दृश्यता शून्य के करीब पहुंचने से यातायात प्रभावित हुआ है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं।

News Source: https://www.google.com/amp/s/ndtv.in/uttar-pradesh-news/school-closed-due-to-increasing-cold-schools-in-up-will-be-closed-till-january-5-cm-yogi-has-issued-an-order-10198565/amp/1

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!