भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवान SI/GD नरेंद्र सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2023 में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए SI/GD नरेंद्र सिंह की स्मृति में 02 जनवरी 2026 को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद स्थित बेरिनाग के जी.आई.सी. चौदमन्या में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
यह श्रद्धांजलि समारोह ITBP की 07वीं बटालियन द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें बल के वरिष्ठ अधिकारी, जवान, स्थानीय प्रशासन और क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शहीद के बलिदान को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया और उनके अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा व देशभक्ति को नमन किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि SI/GD नरेंद्र सिंह जैसे वीर जवान देश की सुरक्षा की मजबूत नींव हैं, जिनके त्याग और समर्पण के कारण ही राष्ट्र सुरक्षित है। ITBP ने यह भी दोहराया कि बल अपने शहीदों के परिवारों के साथ सदैव खड़ा रहेगा और उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा।
समारोह में उपस्थित लोगों ने ‘हिमवीर’ के जयघोष के साथ शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
