मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायतों पर सख्त एक्शन, नगर निगम ने हटवाया अतिक्रमण, 15 दुकानदारों के चालान

सहारनपुर: मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की। नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटवाया और नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के चालान काटे।

Municipal Corporation removed encroachments and fined shopkeepers following complaints on the Chief Minister’s portal.

Municipal Corporation removed encroachments and fined shopkeepers following complaints on the Chief Minister’s portal.

प्रवर्तन दल प्रभारी एच. बी. गुरुंग के नेतृत्व में रायवाला और गुरुद्वारा रोड क्षेत्र में विशेष अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया, जिससे यातायात और आमजन को हो रही असुविधा से राहत मिली।

कार्रवाई के दौरान करीब 15 दुकानदारों के चालान किए गए और कुल 14 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर को स्वच्छ, सुगम और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

नगर निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!