नशा मुक्त समाज की दिशा में करनाल पुलिस का सराहनीय प्रयास, वार्ड 12 पुरानी सब्जी मंडी में नशा जागरूकता अभियान आयोजित

करनाल | 3 जनवरी 2025
करनाल पुलिस द्वारा नशा जागरूकता अभियान के तहत थाना शहर क्षेत्र के वार्ड नंबर 12, पुरानी सब्जी मंडी में विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज, विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशा मुक्त समाज की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना रहा।
Karnal Police organized a drug awareness campaign in Ward No. 12, Old Vegetable Market, to promote a drug-free society.

Karnal Police organized a drug awareness campaign in Ward No. 12, Old Vegetable Market, to promote a drug-free society.
अभियान के दौरान टीम इंचार्ज उप निरीक्षक सुखबीर सिंह एवं उनकी टीम ने आमजन से संवाद करते हुए नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताई। उन्होंने लोगों से स्वयं नशे से दूर रहने और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। पुलिस टीम ने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पूरे समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
कार्यक्रम में डॉक्टर टीम से काउंसलर हर्षित कुमार ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना सकता है, इसलिए सकारात्मक जीवनशैली, सही संगति और समय पर परामर्श बेहद जरूरी है।

इस अवसर पर आमजन को नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर 1933 की जानकारी भी दी गई, जहां नशे की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति गोपनीय रूप से सहायता और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। करनाल पुलिस ने नशा तस्करी या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील करते हुए समाज को नशा मुक्त बनाने में सहयोग का आह्वान किया।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!