नए साल में भी सख्ती बरकरार, सत्यापन नहीं कराया तो होगी कार्रवाई

हरिद्वार।
नववर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही हरिद्वार पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करते हुए व्यापक सत्यापन अभियान तेज कर दिया है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में रह रहे किरायेदारों, बाहरी मजदूरों, घरेलू सहायकों और संदिग्ध व्यक्तियों का समय रहते सत्यापन सुनिश्चित करना है।
Haridwar Police intensifies verification drive across city and rural areas to ensure safety in the New Year.

Haridwar Police intensifies verification drive across city and rural areas to ensure safety in the New Year.
एसएसपी हरिद्वार के स्पष्ट निर्देशों पर चल रहे इस अभियान में पुलिस द्वारा एक-एक संदिग्ध की गहन जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिना सत्यापन के रह रहे व्यक्तियों और उन्हें शरण देने वालों पर नियमानुसार जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का कहना है कि नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होती है, ऐसे में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए सत्यापन अभियान बेहद जरूरी है। हरिद्वार पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों और किरायेदारों का समय पर पुलिस सत्यापन कराएं और सुरक्षा में सहयोग दें।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!