राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर–2026 का शुभारंभ दिल्ली कैंट स्थित डीजी एनसीसी कैंप में भव्य और अनुशासित वातावरण में हुआ। यह शिविर देश की युवा शक्ति में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को सुदृढ़ करने का एक प्रमुख मंच माना जाता है। शिविर में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए कुल 2400 से अधिक कैडेट भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने कहा कि एनसीसी ने आज देशभर के 90 प्रतिशत से अधिक जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है, जो संगठन के निरंतर विस्तार और विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि 1948 में स्थापना के समय एनसीसी में केवल कुछ हजार कैडेट थे, जबकि आज यह संख्या लगभग 20 लाख तक पहुंच चुकी है, जिनमें बड़ी भागीदारी बालिका कैडेटों की भी है।
शिविर में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के कैडेटों के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों के युवा भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत मित्र देशों से आए विदेशी कैडेट भी इस शिविर का हिस्सा बने हैं, जिससे आपसी सांस्कृतिक समझ और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा मिल रहा है।
गणतंत्र दिवस शिविर के दौरान कैडेटों को ड्रिल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नेतृत्व प्रशिक्षण, सामाजिक जागरूकता अभियानों और राष्ट्रीय एकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह शिविर न केवल कैडेटों के व्यक्तित्व विकास में सहायक है, बल्कि उन्हें देश की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों से भी परिचित कराता है।
शिविर का समापन प्रधानमंत्री रैली सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा, जिसमें देश के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति प्रस्तावित है।
