नारायणपुर/ओरछा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए संयुक्त अभियान में 29वीं वाहिनी आईटीबीपी (ITBP) और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओरछा थाना क्षेत्र के ग्राम ओयेंगेर के पास एक बड़े नक्सली डंप का भंडाफोड़ किया है।
इस तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में युद्ध सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की हैं। मौके से 03 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए, जवानों ने इलाके में लगाए गए एक प्रेशर कुकर आईईडी (IED) को बरामद किया और उसे बिना किसी नुकसान के मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। अबूझमाड़ के दुर्गम इलाकों में सुरक्षाबलों की इस सतर्कता से नक्सलियों के बड़े मंसूबों पर पानी फिर गया है।

