कड़ाके की ठंड में नगर निगम की पहल, सहारनपुर में जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था

सहारनपुर। बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए नगर निगम सहारनपुर द्वारा जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था की गई है। इन रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि उन्हें ठंड से सुरक्षित रखा जा सके।

Saharanpur Municipal Corporation sets up shelter homes with basic facilities to protect the needy during cold weather.

Saharanpur Municipal Corporation sets up shelter homes with basic facilities to protect the needy during cold weather.

नगर निगम की ओर से बनाए गए रैन बसेरों में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, बिस्तर और रजाई की सुविधा सुनिश्चित की गई है। प्रत्येक रैन बसेरा सुचारू रूप से संचालित हो, इसके लिए संबंधित प्रभारी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो नियमित रूप से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

नगर निगम की टीमें लगातार शहर में भ्रमण कर खुले में सोने वाले बाहरी एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें नजदीकी आश्रय गृह में पहुंचा रही हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि ठंड के इस मौसम में किसी भी व्यक्ति को खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर न होना पड़े, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

यह पहल स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 और स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के उद्देश्यों के अनुरूप की जा रही है, जिससे न केवल स्वच्छता बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी मजबूती मिल रही है। नगर निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं कोई व्यक्ति ठंड में असहाय अवस्था में दिखे तो इसकी सूचना निगम या संबंधित अधिकारियों को दें।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!