मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रख-रखाव, लंबित प्रकरणों की स्थिति तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न शाखाओं में जाकर कर्मचारियों से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और अभिलेखों को अद्यतन रखने, कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने तथा समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यालयीन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी और सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ करें।निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, रिकॉर्ड प्रबंधन, फाइलों के रखरखाव और आमजन से जुड़े मामलों के शीघ्र निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने तथा तकनीकी संसाधनों के बेहतर उपयोग के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि पुलिस कार्यालय की कार्यक्षमता का सीधा प्रभाव जिले की कानून-व्यवस्था और जनता की सेवा पर पड़ता है, इसलिए सभी शाखाएं समन्वय के साथ कार्य करें। निरीक्षण के अंत में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने को कहा गया।
News Source: Muzaffarnagar Police
Photo Source: Muzaffarnagar Police
Editor/Reporter: Manoj Kumar
