गुवाहाटी (असम)।
भारत के कपड़ा क्षेत्र को नई दिशा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कपड़ा मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन आज असम की राजधानी गुवाहाटी में प्रारंभ हुआ। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कपड़ा मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में भारत के वस्त्र उद्योग की भावी रणनीति, नीतिगत सुधारों और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में देश की स्थिति को सशक्त बनाने पर विस्तृत चर्चा की जा रही है।
केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित यह सम्मेलन “India’s Textiles: Weaving Growth, Heritage & Innovation” (भारत के वस्त्र: विकास, विरासत और नवाचार की बुनाई) थीम पर आधारित है। इसका उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच सहकारी संघवाद को मजबूत करना तथा आपसी समन्वय के साथ नीतियों और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना है।
सम्मेलन में पारंपरिक हथकरघा और हस्तशिल्प के संरक्षण के साथ-साथ आधुनिक टेक्सटाइल, परिधान और तकनीकी वस्त्र (Technical Textiles) के क्षेत्र में निवेश, नवाचार और रोजगार सृजन पर भी जोर दिया जा रहा है। साथ ही, निर्यात बढ़ाने, वैश्विक बाजारों में भारत की हिस्सेदारी मजबूत करने और स्थानीय कारीगरों व उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने पर भी विचार-विमर्श हो रहा है।
कपड़ा मंत्रालय का मानना है कि इस सम्मेलन से केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा, जिससे भारत को आने वाले वर्षों में वैश्विक टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।
News Source: PIB
Photo Source: PIB
Editor/Reporter: Manoj Kumar
Tags
National
