बहादराबाद (हरिद्वार) स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा के स्थापना दिवस के अवसर पर श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ हवन–पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार चौहान द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन–पूजन कराकर किया गया। यज्ञ के यजमान क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान (मीरपुर) एवं महामंत्री एडवोकेट उत्तम सिंह चौहान संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थितजनों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के शौर्य, पराक्रम, राष्ट्रभक्ति एवं न्यायप्रिय व्यक्तित्व को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान भारतीय इतिहास के ऐसे महान योद्धा थे, जिनका जीवन साहस, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उनकी प्रतिमा आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।
राज्यमंत्री डॉ. जयपाल चौहान ने ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण, सामाजिक एकता तथा सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया।
चौहान क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं समाजजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड के बावजूद समाज की बड़ी भागीदारी सराहनीय है। उन्होंने क्षेत्र में सामाजिक सद्भाव एवं राष्ट्रहित में निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
हवन–पूजन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। महामंत्री एडवोकेट उत्तम सिंह चौहान ने भी सभी अतिथियों एवं सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
Bahadrabad
City
Cultural Heritage
Haridwar
Havan Pujan
Prithviraj Chauhan
Rajput Community
Statue Anniversary

