प्रोडक्शन वारंट पर दो आरोपी काबू, छीना गया मोबाइल बरामद

करनाल,।
जिला पुलिस करनाल द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मधुबन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपहरण व लूट के एक संगीन मामले में प्रोडक्शन वारंट पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
Two accused arrested on production warrant in kidnapping and robbery case, stolen mobile recovered.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित पुत्र सतबीर, निवासी बुराड़ी (दिल्ली) तथा राहुल पुत्र दीप कुमार, निवासी काबा मोहल्ला, साउथ दिल्ली के रूप में हुई है। दोनों आरोपी वर्तमान में सोनीपत जेल में बंद थे, जिन्हें प्रोडक्शन वारंट के माध्यम से न्यायालय में पेश किया गया। माननीय अदालत से दोनों का दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि यह मामला थाना घरौंडा में 4 दिसंबर 2025 को दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता जसप्रीत सिंह पुत्र केवल सिंह, निवासी गांव कोटली देवन, पंजाब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 2 दिसंबर 2025 की रात लखनऊ से नई मारुति कार लेकर लौट रहा था। दिल्ली में करनाल बाईपास के पास आरोपियों ने लिफ्ट मांगकर उसकी गाड़ी रुकवाई। मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए शिकायतकर्ता ने उन्हें वाहन में बैठा लिया।

आरोप है कि बस्ताडा टोल प्लाजा के समीप भोजन करने के बाद कुछ दूरी पर चलते ही एक आरोपी ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई। इसी दौरान पीछे बैठे आरोपियों ने शिकायतकर्ता को बंधक बना लिया, उसके साथ मारपीट की और उसे बहादुरगढ़ की ओर ले गए। वहां उससे नकदी, मोबाइल फोन और कार छीनकर आरोपी फरार हो गए।

पुलिस रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे की बरामदगी व गिरफ्तारियां की जाएंगी।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!