सहारनपुर के एसएसपी आशीष तिवारी DIG पद पर पदोन्नत, एडीजी ने कंधों पर लगाए स्टार

सहारनपुर।
नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी को पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) पद पर पदोन्नति मिलने से पुलिस विभाग में हर्ष का माहौल रहा। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में 01 जनवरी 2026 को एक गरिमामय एवं सादगीपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया।
Saharanpur SSP Ashish Tiwari promoted to DIG, stars pinned by ADG on New Year.
समारोह में मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर तथा मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने आशीष तिवारी के कंधों पर DIG पद के प्रतीक चिन्ह (स्टार) लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके अब तक के सेवाकाल की सराहना करते हुए कहा कि आशीष तिवारी ने सहारनपुर जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग में पारदर्शिता के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है।

अधिकारियों ने विश्वास जताया कि DIG के रूप में भी उनका नेतृत्व, अनुशासन और कार्यकुशलता विभाग को नई दिशा देगी। पदोन्नति समारोह के दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!