नववर्ष पर माता सुरेश्वरी धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, जयकारों से गूंजा जंगल क्षेत्र

नववर्ष के पावन अवसर पर हरिद्वार जनपद स्थित प्रसिद्ध माता सुरेश्वरी देवी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही दूर-दराज क्षेत्रों से आए भक्त माता के दर्शन के लिए कतारों में खड़े नजर आए। पूरे क्षेत्र में “जय माता दी” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।

A massive crowd of devotees gathered at Sureshwari Devi Temple on New Year, creating a deeply spiritual atmosphere.

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान के शांत जंगलों में, हरिद्वार शहर से लगभग 7–8 किमी दूर रानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित इस सिद्धपीठ पर नववर्ष के पहले दिन विशेष पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में प्रसाद चढ़ाकर परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और मंगलकामना की प्रार्थना की। जंगल मार्ग से होते हुए श्रद्धालु कठिन पैदल यात्रा कर मंदिर तक पहुंचे, लेकिन आस्था के आगे थकान भी कम पड़ती दिखाई दी।

प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से सुरक्षा, यातायात और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ स्वयंसेवकों द्वारा दर्शन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया गया। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए लगातार निगरानी रखी गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर वर्ष नववर्ष पर माता सुरेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान भी बन चुका है। नववर्ष के अवसर पर माता के दरबार में उमड़ी यह जनशैलाब लोगों की अटूट श्रद्धा और विश्वास को दर्शाती है।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!