सहारनपुर – किराएदार सत्यापन अभियान तेज़, 20% जांच पूरी; आतंकी अदील की गिरफ्तारी के बाद पुलिस सतर्क

जम्मू–कश्मीर से सहारनपुर आए जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े डॉ. अदील की गिरफ्तारी के बाद जिले में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। पुलिस ने जिलेभर में किराएदारों का व्यापक सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। एसपी देहात सागर जैन के अनुसार अब तक 20% से अधिक किराएदारों का सत्यापन पूरा कर लिया गया है, जबकि अभियान लगातार जारी है।

अदील सहारनपुर में किराए के मकान में रह रहा था, इसी दौरान उसकी आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता सामने आई। घटना के बाद थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीमें बनाई गई हैं, जो घर–घर जाकर किराएदारों के दस्तावेज, पहचान पत्र, ठहरने की अवधि और क्रिमिनल इतिहास की जांच कर रही हैं।
Saharanpur police intensifies tenant verification after terror suspect Adeel’s arrest, completing over 20% checks.
पुलिस ने मकान मालिकों की सुविधा के लिए UPCOP ऐप उपलब्ध कराया है, जहां वे अपने किराएदार की जानकारी अपलोड कर सकते हैं। 15 से 21 नवंबर तक परिक्षेत्र के तीनों जिलों में विशेष सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। बाहरी राज्यों से आए किराएदारों की जानकारी भी संबंधित थानों को भेजी जा रही है। बड़ी संख्या में फॉर्म भरे जा चुके हैं और अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!