सहारनपुर में सड़क सुरक्षा पर फोकस, एसएसपी ने क्रिटिकल कॉरिडोर रोड सेफ़्टी टीम संग समीक्षा बैठक की

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने रिज़र्व पुलिस लाइन्स में क्रिटिकल कॉरिडोर रोड सेफ़्टी टीम की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर जिले में चिन्हित क्रिटिकल रूट्स, ब्लैक स्पॉट्स और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में प्रभावी निगरानी के निर्देश दिए।
उन्होंने टीम की कार्यप्रणाली, अब तक की प्रगति और आगे की रणनीति की समीक्षा करते हुए ओवरस्पीडिंग, रॉन्ग-साइड ड्राइविंग, नशे में वाहन चलाने जैसी गतिविधियों पर विशेष सख्ती बरतने को कहा।
SSP Ashish Tiwari reviewed the Critical Corridor Road Safety Team in Saharanpur to strengthen road safety and reduce accidents.
एसएसपी ने दुर्घटना स्थलों के विश्लेषण, त्वरित सुधारात्मक उपाय, रिफ्लेक्टर–साइनेज–बैरिकेडिंग जैसे सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि क्रिटिकल कॉरिडोर रोड सेफ़्टी टीम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूती देना और जनहानि को न्यूनतम करना है। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने कार्ययोजना को समयबद्ध और परिणामोन्मुख तरीके से लागू करने का संकल्प लिया।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!