शाहजहांपुर। यूपी के जिला शाहजहांपुर में पुलिस ने फर्जी दरोगा बनकर घूम रहे युवक गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पिता यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं और वर्तमान में गाजियाबाद में उनकी पोस्टिंग है।
युवक ने अपने पिता को देखकर पुलिस वर्दी सिलवाई और उस वर्दी का इस्तेमाल रौब जमाने के लिए करने लगा। वर्दी पहनकर वह टोल प्लाजा पर भी फ्री एंट्री लेने लगा था। पुलिस की जांच में पता चला कि युवक का मकसद लोगों को प्रभावित करना और समाज में अपना रुतबा बढ़ाना था।
आरोपी ने बताया कि उसे भरोसा था कि वर्दी पहनकर उसकी शादी भी अच्छे घर में तय हो जाएगी। पुलिस ने वर्दी, नकली पहचान प्रतीक समेत अन्य सामग्री बरामद कर ली है और मामले की जांच जारी है।
Tags
Arrested
City
Crime
Fake SI
Gaurav Sharma
Shahjahanpur
Shahjahanpur Police
State
Uniform Misuse
UP Police
Uttar Pradesh
.webp)