नागल पशु मित्रों और पैरावेट्स ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, विभागीय उपेक्षा का लगाया आरोप

नागल। पशुपालन विभाग से जुड़े पैरावेट और पशु मित्रों ने शनिवार को पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) कार्यालय पहुंचकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विभाग उनसे उपेक्षित व्यवहार करता है तथा मांगी गई सूचनाएं समय पर उपलब्ध नहीं कराता। पशु मित्र सुजीत कुमार ने बताया कि 17 सितंबर को निदेशक प्रशासन एवं पशुपालन विभाग द्वारा तीन दिन में सभी पैरावेट और पशुमित्रों की सूचना मांगी गई थी, लेकिन करीब दो माह बाद भी सीवीओ कार्यालय ने आवश्यक जवाब उपलब्ध नहीं कराया।
Nagal para-vets and animal friends protest departmental negligence and submit a memorandum to CVO.
उन्होंने कहा कि जब भी वे विभाग से जानकारी लेने जाते हैं, उनसे सहयोगपूर्ण व्यवहार नहीं किया जाता, जबकि वे बिना मानदेय के लगातार सेवाएं दे रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने सीवीओ को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि सभी सक्रिय पैरावेट्स की जानकारी निदेशक लखनऊ को भेजी जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि यह सूचना एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध नहीं कराई गई, तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और धरना देने को मजबूर होंगे।

इस दौरान अभिषेक त्यागी, अंकित, चंद्रभान, अरुण चौधरी, सचिन कुमार, सोनी कुमार, प्रदीप कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!