गंगोह स्थित शोभित विश्वविद्यालय में 8वां प्राकृतिक चिकित्सा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गंगोह। शोभित विश्वविद्यालय के कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस द्वारा 8वां प्राकृतिक चिकित्सा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय प्रांगण में हवन के साथ हुई, जिसमें कुलपति प्रो. डॉ. रणजीत सिंह और कुलसचिव प्रो. डॉ. महिपाल सिंह ने यजमान के रूप में आहुतियां डाली।

कार्यक्रम में संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर, डॉ. शिबा झा, योग कोऑर्डिनेटर प्रदीप शर्मा, डॉ. कुलतार सिंह, एस्टेट ऑफिसर गौरव मित्तल सहित कई शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
8th Naturopathy Day celebrated with enthusiasm at Shobhit University, Gangoh with diverse activities and awareness programmes.
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. शिबा झा ने प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व, उपचार पद्धतियों और स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली के लाभों पर विस्तृत जानकारी दी। बीएनवाईएस विद्यार्थियों द्वारा नेचुरोपैथी आधारित व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया तथा नेचुरोपैथी पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें तृतीय वर्ष के छात्र विजेता बने।

बीएनवाईएस चतुर्थ वर्ष के छात्र आदित्य शर्मा, मानसी सैनी, सिमरन कौर और हनी त्यागी ने एक्यूप्रेशर और एक्युपंक्चर पर प्रस्तुति दी। छात्रों ने भारतीय प्राकृतिक चिकित्सकों के योगदान पर भी वक्तव्य दिए।

कुलपति और कुलसचिव ने सभी आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा न केवल रोगों के उपचार में सहायक है, बल्कि शरीर की स्व-उपचार क्षमता को बढ़ाकर स्वस्थ व संतुलित जीवनशैली बनाने में अत्यंत प्रभावी है। तनावपूर्ण जीवनशैली में प्राकृतिक पद्धतियों को सरल, सुरक्षित और उपयोगी बताते हुए उन्होंने इसे जीवन का आवश्यक हिस्सा बनाने पर बल दिया।

कार्यक्रम में प्रशांत कुमार, अजय शर्मा, डॉ. शिवानी, डॉ. करुणा अग्रवाल, जूही अग्रवाल, डॉ. शीबा झा, प्रदीप शर्मा, चंचल सूर्यवंशी, डॉ. वंशिका व डॉ. अदिति सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!