सहारनपुर: फातिमा मस्जिद के पास मिला 4–5 साल का मासूम, पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी
थाना मंडी क्षेत्र के खाताखेड़ी में फातिमा मस्जिद के पास लगभग 4–5 वर्ष का एक मासूम बच्चा मिला है, जो अपना नाम अली, पिता का नाम मोहसिन और माता का नाम समीना बता रहा है। बच्चा अपना घर का पता नहीं बता पा रहा है।
थाना मंडी पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित संरक्षण में रखा है और विभिन्न क्षेत्रों में उसके परिजनों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में खोजबीन के साथ-साथ लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी के पास इस बच्चे या उसके परिवार के संबंध में कोई जानकारी हो तो तुरंत संपर्क करें।
थाना मंडी प्रभारी CUG नंबर: 9454404188
आपकी छोटी-सी जानकारी इस मासूम को उसके परिवार से मिलाने में अहम साबित हो सकती है।
Tags
City
family search
Fatima mosque
Fond Lost Notice
found boy
KhataKhedi area
Local
missing child
Saharanpur
Saharanpur police
.webp)