देवबंद – त्रिवेणी शुगर मिल गन्ना भुगतान में कमिश्नरी में फिर नंबर-1

देवबंद स्थित त्रिवेणी शुगर मिल ने पेराई सत्र के गन्ना भुगतान में कमिश्नरी स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। मिल प्रबंधन के अनुसार 5 नवंबर 2025 तक खरीदे गए गन्ने का पूरा भुगतान समिति को भेज दिया गया है। पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी मिल भुगतान व्यवस्था में शीर्ष पर रही। यूनिट हेड पुष्कर मिश्र ने कहा कि मिल किसानों के हितों के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।
Triveni Sugar Mill in Deoband ranks first in cane payment, while farmers protest increased transport charges.
वहीं दूसरी ओर किसानों ने गन्ना ढुलाई में लगे ट्रांसपोर्टर किराए में बढ़ोतरी का विरोध जताया है। पहले 9 रुपये प्रति क्विंटल कटने वाला किराया अब बढ़ाकर 12 रुपये कर दिया गया है, जिससे किसानों को अब मात्र 388 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान मिलेगा। किसानों का कहना है कि इस बढ़ोतरी से वे अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!