बड़गांव लिंक नहर पर पुलिस और गौकशों में मुठभेड़, एक आरोपी गोली लगने से घायल, दूसरा फरार।

बड़गांव बुधवार शाम लिंक नहर पर चेकिंग के दौरान पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बाइक सवार एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल आरोपी पर बड़गांव सहित कई थानों में गोकशी और आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज हैं।

सूचना के अनुसार, पुलिस खुदाबक्सपुर पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मौरा गांव की ओर से आ रहे दो बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया गया। दोनों ने रुकने के बजाय बाइक छोड़ पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और खेतों की ओर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोच लिया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।
A cattle smuggler was injured in a police encounter near the link canal, while his accomplice managed to escape.
गिरफ्तार घायल ने अपना नाम शहजाद पुत्र याकूब, निवासी ग्राम नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़, थाना नागल बताया। पुलिस ने उसके पास से .315 बोर का तमंचा, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी बड़गांव में दर्ज दो गौकशी मामलों में वांछित था। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस कॉम्बिंग अभियान चला रही है।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!