SIR फॉर्म भरते समय आवेदक अपना मोबाइल नंबर दर्ज करते हैं, लेकिन यदि किसी अनजान नंबर से फोन आकर आपके मोबाइल पर आए OTP की मांग की जाए तो किसी भी परिस्थिति में OTP साझा न करें। ऐसे मामलों में तुरंत कॉल करने वाले को यह कहें कि आप ऑफिस जाकर या अपने BLO से बात करेंगे।
यदि कोई व्यक्ति धमकी देकर भी OTP देने का दबाव बनाए तो तुरंत पुलिस की सहायता लें और नज़दीकी थाने में सूचना दें। याद रखें—OTP किसी को भी नहीं देना है।
यह संदेश जनहित में जारी किया गया है।
Tags
Crime
Cyber Alert
mobile security
National
OTP fraud
Public Notice
public warning
safety alert
scam prevention
Science & Technology
SIR form
.webp)