आगरा। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे के बृहस्पतिवार को ताजमहल भ्रमण पर आने की सूचना के बाद जिला प्रशासन सतर्क मोड पर आ गया है। छह वर्ष पहले डोनाल्ड ट्रम्प स्वयं आगरा आए थे, जिसके बाद यह दूसरी बार है जब ट्रम्प परिवार का कोई सदस्य विश्वप्रसिद्ध स्मारक का दौरा करेगा।
अधिकारियों ने वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शहर में सुरक्षा और सफाई व्यवस्था को विशेष रूप से मजबूत किया है। नगर निगम की टीमों ने ताजमहल की ओर जाने वाले मार्गों पर विशेष अभियान चलाया, जिसमें 16 आवारा कुत्ते और 12 गाएं पकड़ी गईं। इन सभी को अस्थायी शेल्टर में शिफ्ट किया गया है ताकि वीआईपी रूट पर किसी तरह की बाधा या अव्यवस्था न हो।
इसके अलावा, यमुना किनारे, शिल्पग्राम रोड, फतेहाबाद रोड और परिक्रमा पथ पर भी सफाई अभियान चलाया गया। पुलिस ने सुरक्षा चक्र को मजबूत करते हुए स्थानीय होटलों और पर्यटक स्थलों पर चेकिंग बढ़ा दी है। ताजमहल परिसर के आसपास अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रम्प के बेटे लगभग दो घंटे ताजमहल में रुकेंगे और उन्हें स्मारक के ऐतिहासिक महत्व और स्थापत्य कला की जानकारी भी दी जाएगी।
व्यापारियों और होटल संचालकों ने उम्मीद जताई है कि ऐसे हाई-प्रोफाइल विज़िट से आगरा की अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूती मिलेगी।
.webp)