सहारनपुर जिला कारागार में 150 बंदियों को गर्म जैकेट वितरित, पत्रकार संगठनों की सराहनीय पहल

सहारनपुर। बढ़ती ठंड के मद्देनज़र जिला कारागार सहारनपुर में आज मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा जरूरतमंद बंदियों के लिए गर्म जैकेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत दोनों पत्रकार संगठनों ने संयुक्त रूप से 150 बंदियों को गर्म जैकेट उपलब्ध कराईं।
Distribution of warm jackets to 150 inmates in Saharanpur jail highlights a commendable humanitarian initiative by journalist associations.
कार्यक्रम में वरिष्ठ जेल अधीक्षक सत्य प्रकाश सिंह और जेल अधीक्षक प्रशांत उपाध्याय ने स्वयं उपस्थित रहकर बंदियों को जैकेटें वितरित कीं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि बंदियों का स्वास्थ्य व सुरक्षा जेल प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पत्रकार संगठनों की इस पहल को मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

जेल अधीक्षक प्रशांत उपाध्याय ने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल बंदियों को राहत देते हैं, बल्कि उनमें सकारात्मक सोच, सुधार और अनुशासन की भावना को भी बढ़ाते हैं।
Distribution of warm jackets to 150 inmates in Saharanpur jail highlights a commendable humanitarian initiative by journalist associations.
कार्यक्रम में पत्रकार संघ के जिला महामंत्री नवाजिश खान, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कश्यप सहित कई पत्रकार शामिल रहे। जेल प्रशासन की ओर से वरिष्ठ जेल अधीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, कारापाल प्रशांत उपाध्याय, उप कारापाल सुधांशु सिंह, ईओ कारापाल गुंजन लोहान, उप कारापाल जसवंत बाबू, उप कारापाल विजय गौतम व प्रशिक्षु उप कारापाल सुश्री प्रियंका मौजूद रहे।
पत्रकार संगठनों ने आश्वासन दिया कि आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!