गागलहेड़ी रिटायर्ड ITBP जवान ने खेत में गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

गागलहेड़ी। निवादा गांव निवासी सेवानिवृत्त आईटीबीपी जवान अक्षय (53) ने बुधवार रात अपने खेत में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर जीवन समाप्त कर लिया। घटना से पहले अक्षय ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा कि वह आत्महत्या कर रहा है और उन्हें माफ कर दें। सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
A retired ITBP soldier allegedly died by suicide using his licensed pistol in Saharanpur, leaving behind a note and prompting a detailed police investigation.
अक्षय पूर्व में आईटीबीपी में तैनात थे और सेवा निवृत्ति के बाद सिक्योरिटी एजेंसी चला रहे थे। पिछले कुछ वर्षों से वह परिवार के साथ चकहरेटी रोड पर रह रहे थे, हालांकि निवादा गांव आना-जाना बना रहता था और वहीं खेती-बाड़ी भी संभालते थे। परिजनों के अनुसार वह करीब तीन वर्षों से अवसाद में चल रहे थे।

क्षेत्राधिकारी सदर प्रिया यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं और अन्य पहलुओं पर जांच जारी है। मृतक के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!