धर्मेंद्र का निधन: मुंबई में अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे परिवारजन और फिल्मी सितारे

मुंबई। हिंदी फिल्म जगत से दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज सुबह 24 नवंबर 2025 को लंबी बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया। बीते कुछ महीनों से उनकी तबीयत नाज़ुक चल रही थी और उन्हें हाल ही में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन पहले ही उन्हें घर ले जाया गया था ताकि परिवार की देखभाल में उनका उपचार जारी रह सके।

आज सुबह उनके जुहू स्थित घर पर अचानक पहुंची एम्बुलेंस ने फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मेडिकल टीम को उनके आवास के भीतर जाते देखा गया, जिसके बाद दोबारा अफवाहों का दौर शुरू हो गया। कुछ ही देर में परिवार की ओर से उनके निधन की पुष्टि हुई और फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई।
Bollywood mourns as veteran actor Dharmendra passes away at 89; family and celebrities gather for last rites in Mumbai.
उनके अंतिम संस्कार के लिए आज मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में परिवार और कई हस्तियां पहुंचीं। हेमा मालिनी, ईशा देओल, करण देओल, तथा फिल्म जगत से आमिर खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चचन सहित कई बड़े कलाकारों ने पहुंचकर अंतिम विदाई दी।

धर्मेंद्र के निधन से एक युग का अंत हो गया है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक और कलाकार अपने प्रिय ‘ही-मैन’ को भावुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

News Source: https://www.moneycontrol.com/entertainment/bollywood/dharmendra-death-news-live-updates-liveblog-13692809.html
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!