विद्युत पारेषण व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 132 केवी झिंझाना–शामली–श्यामला–ननोता लाइन के द्वितीय सर्किट की स्ट्रिंगिंग का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए संबंधित 33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित की जाएगी।
विद्युत पारेषण खंड शामली के अंतर्गत आने वाली इस 132 केवी लाइन में टावर संख्या 88 से लेकर गैन्ट्री तक स्ट्रिंगिंग का कार्य प्रस्तावित है। कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव के लिए 220 केवी उपकेंद्र ननोता से निकलने वाले चार 33 केवी फीडरों पर शटडाउन आवश्यक बताया गया है।
जानकारी के अनुसार 33 केवी इस्लामनगर, चकवाली, ढसका और बड़गांव फीडर की विद्युत आपूर्ति दिनांक 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को प्रातः 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाधित रहेगी। इस अवधि में संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित शटडाउन अवधि को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कार्य पूर्ण होते ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। यह कार्य भविष्य में निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Tags
132KV Line
33KV Feeder
Electrical Maintenance
Nanota Substation
Power Shutdown
Public Notice
Shamli
