बेहट। शाकुंभरी देवी रोड पर फतेहपुर धर्म सिंह इंटर कॉलेज के समीप रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु माता शाकुंभरी देवी के दर्शन कर कार से अपने घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार चलती कार का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार चारों श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही थाना बेहट पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने चारों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतकों में दो युवक कस्बा पठेड़ के समीप ग्राम तिडफुआ के निवासी थे, जो मुजफ्फराबाद में क्लिनिक संचालित करते थे। इस हृदयविदारक घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
