तिरुवनंतपुरम। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका को एकतरफा अंदाज़ में आठ विकेट से पराजित कर पांच मैचों की सीरीज़ में 3–0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। घरेलू मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम भारतीय गेंदबाज़ों के दबाव में कभी लय हासिल नहीं कर सकी और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 112 रन ही बना पाई। भारत की ओर से रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने सधी हुई गेंदबाज़ी करते हुए अहम विकेट चटकाए और रन गति पर लगाम लगाए रखी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत आत्मविश्वास से भरी रही। युवा ओपनर शेफाली वर्मा ने आक्रामक बल्लेबाज़ी का शानदार नमूना पेश करते हुए 42 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए। उनकी इस विस्फोटक पारी ने मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए शेफाली का अच्छा साथ निभाया।
भारतीय टीम ने महज़ 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और 40 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह जीत न केवल स्कोरलाइन के लिहाज़ से प्रभावशाली रही, बल्कि इससे भारतीय महिला टीम की मजबूत ऑलराउंड क्षमता भी साफ़ झलकी।
सीरीज़ में लगातार तीसरी जीत के साथ भारतीय टीम का आत्मविश्वास चरम पर है और आने वाले मुकाबलों में भी टीम से इसी तरह के दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
Tags
India Women
National
Renuka Singh
Shafali Verma
Sports
Sri Lanka Women
T20I Series
Women Cricket
