25 हजार का इनामी गोकश गिरफ्तार, बड़गांव पुलिस को बड़ी सफलता

बड़गांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी गोकश को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना बड़गांव क्षेत्र में वर्ष 2025 के दौरान अलग-अलग स्थानों से गोवंशीय पशुओं के कटे हुए अवशेष बरामद किए गए थे। इन घटनाओं के संबंध में गोवध अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे। जांच के दौरान आरोपी गय्यूर पुत्र असगर निवासी ग्राम हलगोया, थाना रामपुर मनिहारान, का नाम प्रकाश में आया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी पकड़ा गया था, जबकि गय्यूर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था।

Police in Saharanpur arrested a wanted cow slaughter accused carrying a reward of ₹25,000 after a sustained manhunt.

लगातार फरारी और गंभीर आपराधिक इतिहास को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी देवबंद के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को उसके मकान से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ गोवध अधिनियम, आर्म्स एक्ट, चोरी और हत्या के प्रयास सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने इसे अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की अहम उपलब्धि बताते हुए कहा कि आगे भी वांछित अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!