बड़गांव नेत्र जांच केंद्र ने मनाया वार्षिक समारोह, सामुदायिक सहभागिता पर रहा विशेष जोर

बड़गांव (सहारनपुर)

डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल की बड़गांव स्थित नेत्र जांच केंद्र शाखा के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़गांव क्षेत्र के 30 से अधिक सामुदायिक हितधारकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

Annual Day celebrated at Badgaon Eye Screening Center highlighting community participation and eye health awareness.

Annual Day celebrated at Badgaon Eye Screening Center highlighting community participation and eye health awareness.

समारोह की शुरुआत कम्युनिटी ऑप्टोमेट्रिस्ट प्रवेंद्र त्यागी द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई। उन्होंने आंखों से संबंधित सामान्य एवं गंभीर बीमारियों, उनके लक्षणों और उपलब्ध उपचार सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ सामुदायिक कार्यक्रम अधिकारी दीपक रावत ने समुदाय में हितधारकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उनके निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सामुदायिक हितधारकों ने भविष्य में भी नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय सहभागिता निभाने का आश्वासन दिया। रोशनी किरण जन कल्याण समिति, शिमलाना (सहारनपुर) के संस्थापक एवं अध्यक्ष पंकज रोहिला ने सभी सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और समाज के निर्धन, कमजोर व असहाय वर्ग की सेवा के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया।

सचिन पुंडीर (कोऑर्डिनेटर) ने समुदाय में स्टेकहोल्डर्स की भागीदारी को कार्यक्रमों की सफलता की कुंजी बताया। वहीं आईटीसी प्रोग्राम ऑफिसर युवराज ने मोबाइल विजन सेंटर के माध्यम से दी जा रही नेत्र जांच और उपचार सेवाओं के बारे में जानकारी साझा की।

कार्यक्रम के समापन पर दीपक रावत ने सभी सामुदायिक हितधारकों को सम्मान पत्र प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने अपनी टीम प्रवेंद्र त्यागी, युवराज, सचिन, संध्या, संजीव, मीना, मनीषा, स्वाति, मधु सहित अन्य सहयोगियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!