नववर्ष की पूर्व संध्या पर डीजीपी उत्तराखंड का फील्ड निरीक्षण, देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

देहरादून।

नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्तराखंड स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुँचे और सुरक्षा व यातायात व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। डीजीपी ने देहरादून सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों पर तैनात पुलिस बल की तैयारियों का जायजा लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों से मौके पर ही विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

Uttarakhand DGP conducted a late-night ground inspection to ensure tight security and smooth traffic arrangements ahead of New Year celebrations in Dehradun.

निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी और आपात स्थिति से निपटने की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि नववर्ष के अवसर पर आमजन और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न की जाए।

देहरादून में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन को देखते हुए डीजीपी ने एसएसपी देहरादून को चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रमुख चौराहों, पर्यटन स्थलों, होटल क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, सघन चेकिंग अभियान और यातायात सुचारु रखने के लिए विशेष कदम उठाने को कहा गया।

डीजीपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और कठिन परिस्थितियों में भी कर्तव्यनिष्ठा के लिए सराहना की। साथ ही, उन्होंने पुलिस बल और प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित और अनुशासित तरीके से उत्सव मनाने की अपील की। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से किसी भी आपात स्थिति में डायल-112 पर संपर्क करने का आग्रह किया है।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!