प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल को लगभग 3200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित किया और कहा कि केंद्र सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, रोजगार के नए अवसर पैदा करने और आम लोगों की जीवनशैली को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता है कि विकास का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि नई परियोजनाओं से राज्य की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और युवाओं को नए अवसर प्राप्त होंगे।
कार्यक्रम के दौरान राज्य और केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे।
Tags
National
