केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को संसद में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार देशभर के कमर्शियल व्हीकल ड्राइवरों के लिए एक नया डिजिटल मोबिलिटी प्लेटफॉर्म ‘भारत टैक्सी’ मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रही है। इसका उद्देश्य ड्राइवरों को निजी राइड-हेलिंग कंपनियों पर निर्भरता से मुक्त करना और एक सहकारी मॉडल के माध्यम से उन्हें बेहतर आमदनी और पारदर्शी सेवाएँ उपलब्ध कराना है।
अमित शाह ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि यह ऐप सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा संचालित होगा, जिसे 6 जून 2025 को MSCS Act 2002 के तहत पंजीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार एक cooperative-led digital mobility platform तैयार कर रही है, जिसे विशेष रूप से टैक्सी और कमर्शियल वाहनों से जुड़े ड्राइवरों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
सरकार का मानना है कि ‘भारत टैक्सी’ ऐप न केवल ड्राइवरों के लिए स्वतंत्र प्लेटफॉर्म बनेगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी सुरक्षित, पारदर्शी और किफायती सेवा प्रदान करेगा।
Tags
Amit Shah
Bharat Taxi
Business
Commercial Drivers
Cooperative
India Policy
Mobility App
National
Science & Technology
