नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने साझा किए अनुभव, मेहनत और अनुशासन को बताया सफलता की कुंजी

बड़गांव (सहारनपुर)
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मिर्जापुर अंबेहटाचांद में रविवार को आयोजित पुरातन छात्र-छात्रा सम्मेलन में पुराने छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राएं पहुंचे और उन्होंने वर्तमान विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

प्राचार्य राजकुमार गौतम ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी संस्था की असली पहचान उसके पूर्व छात्र होते हैं। उन्होंने कहा कि “पुरातन परंपरा जितनी मजबूत होती है, संस्था का नाम समाज में उतना ही ऊँचा होता है। हमारे विद्यार्थी आगे चलकर समाज को दिशा देने का काम करते हैं और यह हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।”
Former students of Jawahar Navodaya Vidyalaya inspired current learners by sharing experiences and motivating them to work hard for future success.
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व छात्र सुमित, अजय, दीक्षांत, रोहित, दीपक, अभय, किशोर, आदेश, मोहित सहित कई छात्रों ने अपने-अपने स्कूल से जुड़े अनुभव साझा किए। सभी ने एक स्वर में कहा कि विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए कठिन परिश्रम, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास और समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
Former students of Jawahar Navodaya Vidyalaya inspired current learners by sharing experiences and motivating them to work hard for future success.
सम्मेलन में वर्तमान छात्र-छात्राओं ने पुरातन छात्रों के समक्ष आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिनकी सभी ने सराहना की। विद्यालय की उपप्राचार्य डॉ. अंजली ध्यानी ने पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से बच्चों को भविष्य निर्माण में बड़ी प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम का संचालन अध्यापक धर्मेंद्र ने किया। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

—अशोक राणा 
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!