खेडा अफगान जाने से पहले कोमल गुज्जर हाउस अरेस्ट, मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पाठ की घोषणा से प्रशासन सतर्क

खेडा अफगान गांव में संभावित तनाव को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए कोमल गुज्जर को उनके आवास पर ही नजरबंद कर दिया। बताया गया है कि कोमल गुज्जर द्वारा मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पाठ किए जाने की घोषणा के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया था।

Administration placed Komal Gujjar under house arrest ahead of Kheda Afghan visit to prevent law and order disturbance.

सूत्रों के अनुसार, स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। कोमल गुज्जर के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और उन्हें फिलहाल बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। खेडा अफगान में पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, जिस पर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है।

पुलिस का दावा है कि एहतियातन उठाए गए इन कदमों का उद्देश्य किसी भी तरह के टकराव या अफवाह को फैलने से रोकना है, ताकि क्षेत्र में अमन-चैन कायम रह सके।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!