अडियाला जेल में इमरान खान से मुलाकात के बाद बहन उज्मा खान ने लगाए “मानसिक यातना” के गंभीर आरोप

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मंगलवार को रावलपिंडी की Adiala Jail में उनकी बहन उज्मा खान की मुलाकात हुई, जो करीब 20 मिनट तक चली। इस मुलाकात के बाद जेल परिसर से बाहर आकर उज्मा ने दावा किया कि इमरान खान भौतिक रूप से स्वस्थ हैं, लेकिन उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित (mental torture) किया जा रहा है। 

उज्मा ने मीडिया से कहा: “इमरान खान जिंदा हैं, लेकिन उन्हें लगातार मानसिक अत्याचार सहना पड़ रहा है।” उन्होंने जेल प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों पर कठोर आचरण और अलगाव में रखने जैसी चर्चित शिकायतों को दोहराया। 
Imran Khan’s sister Uzma Khan alleges he is being mentally tortured in jail, following her visit at Adiala Jail.
उनके इस बयान ने पाकिस्तान में फिर से चिंता बढ़ा दी है — पिछले कई हफ्तों से इमरान खान की सेहत, जेल में उनकी स्थिति व परिवार को मिलने की इजाजत को लेकर विवादों का दौर जारी है। कुछ समय पहले ही अधिकारियों ने कहा था कि उनकी सेहत ठीक है और जेल में उन्हें “पांच-सितारा” सुविधाएं मिल रही हैं। 

इस घटना के बाद, उनकी पार्टी और समर्थकों ने देश भर में विरोध-प्रदर्शन तेज कर दिए हैं, और मानवाधिकार संगठनों ने जेल में बंद को सुरक्षित, न्यायपूर्ण और पारदर्शी तरीके से रखा जाना चाहिए, इस पर जोर दिया है।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!