सहारनपुर ढमोला पुलों के पास नदी किनारे हरियाली की पहल, महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त ने लगे एक हजार पौधे

सहारनपुर शहर में ढमोला पुलों के निकट नदी किनारों के सौंदर्यीकरण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से नगर निगम ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की। इसी क्रम में आज महापौर डॉ. अजय कुमार तथा नगरायुक्त शिपू गिरि ने निगम के कई अधिकारियों व पार्षदों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया
Mayor Ajay Kumar and Municipal Commissioner Shipu Giri led a plantation drive of 1,000 saplings near Dhamola bridges.
अभियान के तहत चम्पा, ग्लोचिन, फाइकस और बोगनवेलिया सहित लगभग एक हजार पौधों का रोपण किया गया। महापौर और नगरायुक्त ने कहा कि शहर की सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण में नागरिकों की भागीदारी बेहद जरूरी है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि नहरों में कूड़ा-कचरा न फेंके, बल्कि कूड़ा केवल निगम के कर्मचारियों या निगम की अधिकृत गाड़ियों में ही डालें, ताकि शहर स्वच्छ और सुंदर बना रहे।

यह अभियान स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के मद्देनज़र स्वच्छ शहर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!